कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा एक पत्र।
— Thursday, 20th May 2021कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कुछ ऐसे कदम उठाने को कहा है जिससे उत्तर प्रदेश के लोगों को राहत मिले. उन्होंने गुरुवार को इस पत्र में कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश के लोगों को हो रही समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि निजी अस्पतालों में इलाज की कीमतें तय करने, महंगाई पर अंकुश लगाने और बिजली की दरें नहीं बढ़ाने सहित बहुत से जन कल्याण के लिए कदम उठाएं. सीएम योगी को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर से जो स्थिति बनी है, उससे साफ है कि सरकार के पास पहले से कोई तैयारी नहीं थी.
उन्होंने लिखा, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान व्यवस्था की ढीली तैयारियों से जनता को असहनीय पीड़ा हुई है. अप्रैल-मई में हुए हंगामे ने साफ कर दिया कि सरकार के पास पहले से कोई तैयारी नहीं थी। कई अनावश्यक नियम और लालफीताशाही लोगों के लिए मुसीबत का पहाड़ लेकर आई। प्रियंका ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन कठिन परिस्थितियों में ईमानदार और मेहनती लोगों को उनकी हालत पर छोड़ने के बजाय आज जरूरत है कि आपकी सरकार आगे बढ़े और कुछ कल्याणकारी कदम उठाए ताकि लोगों को परेशानियों से कुछ राहत मिल सके. .
उन्होंने कहा, लोग इलाज के लिए कर्ज ले रहे हैं। ऐसे में निजी अस्पतालों में इलाज का खर्चा तय किया जाए ताकि लोगों को आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े. जिन लोगों पर अत्यधिक आरोप लगाया गया है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। प्रियंका ने सुझाव दिया, महंगाई पर लगाम लगाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाइए और बिजली की दर नहीं बढ़नी चाहिए क्योंकि जनता पहले से ही बहुत त्रस्त है. व्यापारियों और दुकानदारों को तत्काल राहत।