कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने संभाला 15 बटालियन एनडीआरएफ का कार्यभार।

गाज़ियाबाद :- कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में जनवरी 2021 से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण ले रही 15वीं बटालियन का कार्यभार कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने संभाला I आठवीं बटालियन में पीआरओ रहे वसंत पावडे ने बताया कि कमांडेंट दराल 2002 बैच के आईटीबीपी अधिकारी है उन्होंने उत्तराखंड, हिमाचल,  छत्तीसगढ़, असम, अरुणाचल प्रदेश,  पंजाब, लद्दाख तथा यूएन मिशन कांगो  साउथ अफ्रीका में अपनी सेवाएं दी है I 

26 बटालियन आइटीबीपी लुधियाना से एनडीआरएफ गाजियाबाद में आमद दी है I कमांडेंट ने बताया कि 15 वीं बटालियन एनडीआरएफ का गाजियाबाद में प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत उत्तराखंड राज्य के लिए राहत एवं बचाव का कार्य करेगी I 

उन्होंने आपदा प्रबंधन के सारे प्रशिक्षण देश तथा विदेश में पूर्ण किए हैं I आईटीबीपी तैनाती के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर एवं अरुणाचल प्रदेश में आई विभिन्न आपदाओं में राहत एवं बचाव का कार्य किया है I

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook