पटे हुए नालें तथा नालियाँ सफाई में बन रहे हैं बाधा नगर आयुक्त ने कार्यवाही के दिए निर्देश
— Tuesday, 20th February 2024गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मोहन नगर जोन के अंतर्गत शहीद नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने का वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया जिसमें नालियों पर पक्का निर्माण हटाया गया तथा नालियों को साफ किया गया, साथ ही वहां रहने वाले निवासियों को अपील भी की गई कि वह किसी प्रकार का पक्का निर्माण नालियों पर ना करें, मौके पर क्षेत्रीय निवासियों ने भी सहयोग करते हुए अभियान को सफल बनायाl
जोनल प्रभारी आरपी सिंह द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार तथा प्राप्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व निवासियों की शिकायतों के आधार पर शहीद नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया जहां पर कई निवासियों द्वारा अपने घर के बाहर रैंप बढ़कर बनाए हुए थे तथा नालियों को भी कर किया हुआ था स्वास्थ्य विभाग को अपने कार्य में परेशानी हो रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की गई जेसीबी के माध्यम से रैंप को हटाया गया पड़ी हुई स्लिप को भी हटाया गया तथा नीचे नालियों को सुचारु किया गया जिससे समस्या का समाधान हुआ क्षेत्रीय निवासी द्वारा भी निगम का सहयोग किया गयाl
*नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की नेतृत्व में लगातार अवैध अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर चल रहा है* जिसके क्रम में मोहन नगर जोन के अंतर्गत भी बड़ी कार्यवाही हुई है इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी जो नाले तथा नालियां दुकानदारों ने या रहवासियों ने घेर रखी है, तथा पक्का निर्माण किया हुआ है उनका स्वयं हटाने के लिए कहा गया है साथ ही संबंधित निर्माण विभाग तथा जोनल प्रभारी को भी स्वयं न हटाए जाने की दशा में हटाने के निर्देश दिए गए हैं बड़े हुए रैंप पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं, शहर की स्वच्छता में जनप्रतिनिधि गण लगातार सहयोग कर रहे हैं नालियों पर हो रखी अवैध अतिक्रमण हटाने में भी निगम का सहयोग कर रहे हैं जो की सराहनीय हैl