नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम में आयोजित हुई स्वच्छता की पाठशाला, NSA ने टीम को किया मोटिवेट
— Saturday, 12th August 2023गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के आदेश अनुसार समस्त विभागीय अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बुलाया गया स्वच्छता को लेकर विशेष बिंदुओं पर चर्चा हुई, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर समस्त एस एफ आई, समस्त सुपरवाइजर सभी जोन के सफाई नायको, हेड मालियों, जलकल विभाग की टीम, निर्माण विभाग की टीम को मोटिवेट किया, मौके पर समस्त जोन के जोनल प्रभारी भी उपस्थित रहेl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए जिसके क्रम में कचरा प्रथककरण मुहिम, कचरे से खाद बनाने हेतु शहर वासियों को जागरूक करने के लिए मोटिवेट किया गया, नगर आयुक्त महोदय द्वारा गाजियाबाद नगर निगम विभाग अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम को उत्साहित करते हुए पुनः स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने के लिए मोटिवेट कियाl
डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय महापौर जी सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त महोदय डॉक्टर नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है जिसके लिए कार्य योजना के अनुसार कार्य कर रहे हैं इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए एक बड़ी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नगर आयुक्त महोदय की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ अन्य विभागों की टीम को भी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए उत्साहित किया गया, अन्य विभाग की टीम स्वच्छता में सहयोग करेगी जिसमें निर्माण संबंधित जलकल विभाग संबंधित उद्यान विभाग संबंधित कार्यों को भी धरातल पर बहुत ही मेहनत और लगन तथा समय से पूर्ण करने के लिए मोटिवेट किया गयाl
गाजियाबाद नगर निगम लगातार महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार कार्य कर रहा है जिस के क्रम में शहर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ सुंदरता पर भी ध्यान दिया जा रहा है नगर आयुक्त गाजियाबाद डॉ नितिन गौड़ द्वारा बैठक के दौरान निर्माण तथा उद्यान विभाग को भी स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए मौके पर समस्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे, स्वास्थ्य विभाग टीम ने नगर आयुक्त महोदय को गाजियाबाद को पुनः नंबर वन बनाने के लिए पूरी मेहनत से रूटिंन कार्यों को करेंगे ऐसा कहकर अस्वस्थ कियाl