रात्रि में जारी है नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण, मौके पर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
— Thursday, 16th March 2023नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा रात्रि मे भी शहर का दौरा लिया जा रहा है जिसमें मौके पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश भी दिए जा रहे हैं इसी क्रम में सिटी जोन के अंतर्गत औचक निरीक्षण किया गया उद्यान प्रभारी डॉ अनुज तथा महाप्रबंधक जल उपस्थित रहे, मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्ड का भी जायजा लिया गया.l
पंचवटी, कोट गांव, चौधरी मोड़ से होते हुए वार्ड संख्या 52 तथा अन्य आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया गया जिसमें मौके पर क्षेत्रीय निवासी तथा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा नगर आयुक्त महोदय को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया, मुख्य रूप से प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया गया जिसमें पंचवटी तथा न्यू पंचवटी कॉलोनी में प्रकाश व्यवस्था सुचारू करने के आदेश दिए गएc
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार शहर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में बेहतर कार्यवाही कर रहा है जिस के क्रम में अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण भी किया जा रहा है नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि वार्ड संख्या 52 की आंतरिक गलियों का भी जायजा लिया गया क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद अभिषेक चौधरी जी से हुई वार्ता में बताया गया कि जल निकासी की मुख्य समस्या है जिसमें रेलवे विभाग से समन्वय कर कार्यवाही की जानी है जिसके लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को रेलवे विभाग से पत्राचार करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए, मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा निवासियों ने नगर आयुक्त महोदय का धन्यवाद जताया साथ ही गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की गई.l