Hot Articles
सार्ट की शेड्स ऑफ इंडिया मैगजीन के 11वें संस्करण का हुआ भव्य विमोचन
सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने आठ स्थानों पर एक करोड 26 लाख 76 हजार की लागत से होने वाले निर्माण कार्याे का उदघाटन किया
यशोदा मेडिसिटी ने इंदिरापुरम में कैंसर केयर कैंप के साथ निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया
32 मलेशियाई सिविल सेवा अधिकारी यशोदा मेडिसिटी में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आए
आज साहिबाबाद विधानसभा के ग्राम पसौंडा संगम बैंकट हॉल में साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष कुर्बान अली द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान का आयोजन हुआ
गाजियाबाद पहुंचने पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का हुआ स्वागत

शहर विधायक संजीव शर्मा ने बाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्लयूएस के जर्जर फ्लैटों का लिया संज्ञान

जीडीए के वीसी व सचिव को पत्र लिखकर फ्लैटों की तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए 

गाजियाबादः
शहर विधायक जनता की हर परेशानी में उनके साथ खडे दिखाई देते हैं। जनता की परेशानी का वे खुद ही संज्ञान लेते हैं और उसका समाधान भी कराते हैं। वार्ड 9 के बाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्लयूएस के फ्लैट जर्जर हालत में हैं, जिसके कारण हमेशा हादसे का खतरा रहता है। हाल की बारिश में चार फ्लैटों की मुमटी गिर गई थी। इसका पता जैसे ही विधायक संजीव शर्मा को लगा उन्होंने तुरंत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखकर व फोन करके निर्देश दिया कि वार्ड 9 के बाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्लयूएस के फ्लैटों की तुरंत मरम्मत कराई जाए। विधायक संजीव शर्मा जी ने बताया कि वार्ड 9 के बाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्लयूएस के फ्लैट जर्जर हालत में हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। बरसात का मौसम आ रहा है तो ऐसे में खतरा और भी बढ सकता है। यहां पर लगभग तीन हजार लोग रहते हैं। अतः उन सबकी सुरक्षा को देखते हुए इन जर्जर फ्लैटों की तुरंत मरम्मत कराई जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रहे हैं और उन्हें सम्मान के साथ आगे बढा रहे हैं। ऐसे में सरकार की मंशा के अनुरूप बाल्मीकि कुंज स्थित ईडब्लयूएस के जर्जर फ्लैटों की मरम्मत कराकर वहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook