पार्कों के सौंदर्यकरण में नागरिकों की भी होगी भागीदारी -महापौर
— Tuesday, 24th September 2024महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शहर को हरा-भरा बनाए रखना की योजनाओं पर कार्य कर रहा है निगम का उद्यान विभाग, शासनादेश के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले पार्कों, ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज तथा ओपन स्पेस को जन सहभागिता से हरा भरा बनाए रखने के लिए कार्यवाही चल रही है, पांचों जोन में लगभग 11 पार्कों के रखरखाव हेतु गोद दिया गया है जिसमें कई सामाजिक संस्थाएं, स्कूल ने सहर्ष पार्कों को व्यवस्थित तथा हरा-भरा बनाए रखने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएं हैं, नगर आयुक्त द्वारा सभी से वार्ता करते हुए उनको पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया तथा शहर को हरा-भरा बनाए रखने के लिए मोटिवेट किया गया, नगर आयुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश उद्यान विभाग को दिए गए तथा उद्योग बंधुओ/ व्यापारियों से शासन की दी हुई कुछ निश्चित शर्तों के अधीन शहर को सुंदर बनाने के क्रम में ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज व ओपन स्पेस गोद लेने के लिए अपील कीl
डॉ अनुज उद्यान प्रभारी द्वारा बताया गया नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले पार्कों को इच्छुक संस्थाओं जैसे शिक्षा संस्थान, RWA समिति, बैंक व अन्य वैधानिक संस्थाएं पार्कों को ग्रीन एरिया को गोद लेना चाहते हैं उनका स्वागत किया जा रहा है उनको समस्त नियमावली पूर्ण कराते हुए गोद दिया जा रहा है, नगरीय निकायों के अंतर्गत अवस्थित पार्कों के अनुरक्षण एवं रखरखाव तथा उनके उन्नयन हेतु पार्कों को अंगीकृत किया जाने के दिशा निर्देश का सही ढंग से पालन हो अवगत कराया जा रहा है l
महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों से भी पार्कों ग्रीन बेल्टों तथा सेंट्रल वर्ज हरा भरा बनाए रखने के लिए निगम का सहयोग करने की अपील भी की गई है शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए तथा पार्कों की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं शिक्षण संस्थाएं औद्योगिक क्षेत्र उत्साह पूर्वक निगम के साथ जुड़ रहे हैं जो की सराहनीय हैं, नगर आयुक्त द्वारा सभी से वार्ता की गई तथा नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया मौके पर वरिष्ठ प्रभारी उद्यान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव भी उपस्थित रहे l
सर्वजन सुखाय समिति वसुंधरा, ब्लूम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार, छाया पब्लिक स्कूल वैशाली, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम, नेहरू वर्ल्ड स्कूल शास्त्री नगर, कारखाना प्रबंधक रोटन में इलेक्ट्रिकल्स साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र, सीजी पब्लिक स्कूल सेंट टेरेसा स्कूल वसुंधरा, संजीवनी शिक्षा समिति आर्यन पब्लिक स्कूल वैशाली, मां भवानी फाउंडेशन नेहरू नगर, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति वसुंधरा द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की पार्क तथा हरित पत्तियों को गोद लिया गया है जिनका रखरखाव 3 वर्ष की अवधि के लिए दिया गया है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम का पूर्ण स्वामित्व होगा किसी प्रकार का बदलाव करने से पहले संबंधित विभाग से अनुमति लेने का नियम है बताया गया है तथा पार्कों या ग्रीन एरिया के रखरखाव के विषय में शिकायत प्राप्त होने पर अनुबंध समाप्त करने का भी प्रावधान बताया गया है, शासन आदेश के क्रम में दी गई गाइडलाइन के आधार पर सभी नियम शर्तों को पूरा करते हुए शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के क्रम में निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है जो की सराहनीय है, शासन किस प्रकार की योजना से न केवल पार्कों को हरा-भरा बनाए रखने में जन सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है बल्कि पर्यावरण को भी सीधा हर नागरिक से जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है l