रटौल और ललियाना के चर्चो में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे
— Thursday, 26th December 2024- जनपद बागपत के रटौल और ललियाना के चर्चाे में हुई विश्व कल्याण व विश्व शांति के लिए प्रार्थना सभाएं
- फादर सहाय दास रटौल, फादर अमलराज ललियाना ने सभी से बाइबिल के बताये रास्ते पर चलने की अपील की
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत के रटौल व ललियाना चर्चाे में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया और चर्चो में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। रटौल के चर्च में फादर सहाय दास जी और ललियाना के चर्च में फादर अमलराज जी ने विशेष प्रार्थना कराई और परम पिता परमेश्वर से विश्व कल्याण व विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और सभी से बाईबिल के बताये रास्ते पर चलने की अपील की। सभी चर्चाे को रंग-बिरंगी झालरों, क्रिस्मस ट्री, फूलों आदि से सजाया गया और भव्य झाकियां तैयार की गयी। इस अवसर पर सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार भेंट किये और टॉफियॉ बांटी। जनपद बागपत में मनाये गये क्रिसमस के त्यौहार में विभिन्न धर्माे के लोगों ने बढ-़चढ़कर हिस्सा लिया और एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की खुशियों को साझा किया। लोगों ने घरों में क्रिसमस से जुड़ी झांकिया और क्रिसमस ट्री तैयार किये और अपने परिचितों को घर में आमंत्रित कर और केक खिलाकर क्रिसमस की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, सिस्टर गीतांजली, सिस्टर दिव्या, सोहनलाल, अमीचंद, पालू, सन्नी, मास्टर विनोद, मास्टर बिजेन्द्र, एम अकबर रटौल, नारायण दास रटौल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।