चौकी इंचार्ज ने खाना मंगाकर नहीं दिया बिल एसएसपी ने किया निलंबित
— Thursday, 2nd December 2021विनोद कुमार द्वारा संचालित कौशांबी पुलिस चौकी को रेस्तरां में खाना ऑर्डर करते समय भुगतान नहीं करने पर निलंबित कर दिया गया। रेस्टोरेंट कर्मचारी और विनोद कुमार के बीच होने वाली बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद SSP पवन कुमार ने निलंबित की यह कार्रवाई की. जब एसएसपी ने इसकी जांच की तो पता चला कि 2030 रुपए का खाना ऑर्डर किया गया था और चौकी प्रभारी ने भुगतान करने से साफ इनकार कर दिया।
बुधवार सुबह ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया। वह नहीं आए तो रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को सूचना दी गई। शाम को, यह पुष्टि की गई कि ऑडियो में कोई गड़बड़ी नहीं थी, विनोद कुमार चौकी प्रभारी थे जिन्होंने भोजन का आदेश दिया था। एसएसपी पवन कुमार का कहना है कि विनोद कुमार ने पोस्ट का गलत इस्तेमाल किया। ड्यूटी के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस विभाग की छवि खराब की गई है। इस वजह से जहां निलंबन की कार्रवाई की जा रही है वहीं विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं विनोद कुमार का कहना है कि ऑडियो हाफ है पुलिस की छवि खराब करने के लिए ही वायरल किया गया है. ऑर्डर करने के बाद खाने के लिए 2030 रुपये का बिल जमा किया था, इसकी रसीद भी है