मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छठ पूजा पर की घोषणा उन्होंने कहा छठ पर्व पर मिलेगा ऐच्छिक अवकाश और साथ ही बनेगा छठ पूजा के लिए घाट।
— Thursday, 11th November 2021गुरुग्राम। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को सेक्टर-10ए में डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व की पूजा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अगले वर्ष से प्रदेश में छठ पूजा के दिन स्वैच्छिक अवकाश तथा जल स्त्रोत पर छठ पूजा के लिए घाट बनाने की भी घोषणा की. लगभग 130 करोड़ की आबादी वाला हमारा देश, विभिन्न जातियों, धर्मों, समुदायों के बावजूद, मतभेदों के बावजूद हम सब एक हैं।
उन्होंने कहा कि इस एकता की भावना हमारे त्योहारों में दिखाई देती है। आज के छठ पूजा कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पूर्वांचल से भी ज़्यादा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. सीएम ने कहा कि 2014 में जब राज्य में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी थी तो हमने हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा दिया था.
जो लोग देश के किसी भी हिस्से से अपने काम या व्यवसाय के लिए राज्य में आए हैं और जो यहां पांच साल या उससे अधिक समय से रह रहे हैं। वे यहां निवास प्रमाण पत्र बनाते हैं और वे हरियाणवी बन जाते हैं। सीएम ने पूर्वांचल की जनता से सीधे संवाद में कहा कि अगर आपको कोई समस्या है तो स्थानीय विधायक या पार्टी पदाधिकारियों को बताएं, जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा. छठ पूजा के लिए पूर्वांचल वासियों को ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जहां पानी का स्रोत हो, वहां छठ पूजा के लिए घाट बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि करनाल में लगभग 2700 फीट में नहर के किनारे एक घाट बनाया गया है, जिसका उन्होंने हाल ही में उद्घाटन किया है. भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरजीत कैमरी ने बताया कि सीएम मनोहर लाल राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने छठ पूजा के उत्सव में भाग लिया है. इस अवसर पर मेयर मधु आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, नगर पार्षद अश्विनी शर्मा, नीरज यादव, ब्रह्म यादव सहित अन्य मौजूद थे.