मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू महेश्वरी कोविड-19 वैक्सीनेशन मैनेजमेंट से हुईं प्रसन्न
— Saturday, 13th March 2021नोएडा प्रधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू महेश्वरी ने फेलिक्स अस्पताल की भी तारीफ की।
नोइडा प्रधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी ने कहा कि जिस व्यवस्थित तरीके से यहां कोविड वैक्सीन की प्रकिया अपनाई गई है, वह प्रशंसनीय है।
फेलिक्स हॉस्पिटल को वैक्सीनेशन का सेंटर बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि यहां टीकाकरण से जुड़े सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।
टीका लगाने के बाद सभी लाभार्थियों को 30 मिनट तक वहीं रूकने की हिदायत दी गई है। ताकि किसी रिएक्शन के वक्त तुरंत मरीज को मेडिकल देखभाल मिल सके।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी कोविड वॉरियर्स को धन्यवाद कहा।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू महेश्वरी कहा कि जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान साहस दिखाते हुए हर मोर्चे पर तैनात रहे उनका और नोएडा प्राधिकरण, पुलिस एवं ज़िला प्रशासन के सभी कर्मचारियों का भी आभार जताया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितू महेश्वरी ने कहा कि, टीका लगवाने के बाद भी कोरोना महामारी के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है।
इसलिए हैंड हाइजीन साथ रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और मॉस्क अवश्य पहनें। उन्होंने देश के कई राज्यों में करोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या पर चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने कहा, ‘हम सबको इस महामारी से जिम्मेदारी के साथ लड़ना है। जिससे करोना की दूसरी लहर के ख़तरे से निपटा जा सके।’
फेलिक्स हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ डीके गुप्ता ने नोएडा प्रधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी के विकास किये गए कार्यों की जमकर तारीफ की।
डॉ गुप्ता ने कहा कि नोएडा प्रधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी की अगुवाई में नोएडा विकास के नए आयाम रच रहा है।