छोटा राजन जिंदा है, उसकी मौत की खबर निकली अफवाह, अधिकारियों ने बताया कि चल रहा है उपचार।
— Friday, 7th May 2021दिल्ली की तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती हुए गैंगस्टर छोटा राजन की मौत की खबर शुक्रवार को कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में सामने आई। जब अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे महज अफवाह बताया।
अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन को 26 अप्रैल को कोरोना में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही, एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख राजेश मल्होत्रा के अनुसार, छोटा अभी भी जीवित है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
समय के साथ, राजेंद्र (छोटा राजन) बड़ा राजन का करीबी बन गया और उसकी मौत के बाद गिरोह का सरगना बन गया। जब छोटा राजन फरार था, तब भारत में 65 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। ये मामले गैरकानूनी वसूली, धमकी, हमले और हत्या के प्रयास के थे। उस पर 20 से अधिक लोगों की हत्या का आरोप था। उन्हें पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या का दोषी ठहराया गया है। इस मामले में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।