हनुमान जी की छठी मनाई, किया भंडारे का आयोजन

गाजियाबाद दुर्गा टावर आरडीसी राजनगर हनुमान जी के छठी महोत्सव में भक्तिरस की वर्षा हुई। हनुमान भगवान की विशेष सुंदरकांड पूजन और आरती श्रद्धा एवं भक्तिभाव से की गई। बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और सामूहिक आरती हुई।....इस दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए, सुंदरकांड, भजनों की प्रस्तुतियों ने शमा बांध दिया।


उत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचे थे। मंगलवार को बजरंगबली का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दुर्गा टावर आरडीसी में विराजमान हनुमंतलला का पंचामृत और सुगंधित औषधियों से अभिषेक-पूजन हुआ। इसके बाद बजरंगबली को नवीन वस्त्र धारण कराकर दिव्य शृंगार किया गया। अनेकों प्रकार के व्यंजनों कढ़ी चावल का भोग लगाकर आरती उतारी गई। इस अवसर पर राम दरबार एवं हनुमंतलला की भव्य झांकी भी सजी। ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर दुर्गा टावर के सभी हनुमान भक्त मौजूद थे

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook