आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए धौलाना से एआईएमआईएम प्रत्याशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

गाजियाबाद की धौलाना विधानसभा से AIMIM उम्मीदवार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने उम्मीदवार के खिलाफ बिना अनुमति रैली करने, आचार संहिता का उल्लंघन करने और कोविड नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एआईएमआईएम उम्मीदवारों समेत चार नामजद व 200-250 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम 6.30 बजे धौलाना विधानसभा के 200-250 समर्थकों के साथ एआईएमआईएम प्रत्याशी हाजी आरिफ अली व मुजफ्फर अली, हैदर व वसीफ ने ढोल नगाड़े बजाकर रैली निकाली. उस समय वहां पहुंचे डासना चौकी प्रभारी डॉ. राम सेवक ने एआईएमआईएम उम्मीदवार हाजी आरिफ अली और उनके सहयोगियों मुजफ्फर अली, हैदर अली और वसीफ आदि से रैली निकालने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति दिखाने को कहा.

आदर्श आचार संहिता और कोविड नियमों का पालन करने के बारे में समझाया, लेकिन नहीं सुनी और प्रत्याशी हाजी आरिफ अली के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मखदूम शाह मजार के सामने से गुजरते हुए डासना स्टैंड की ओर मार्च किया. डासना चौकी प्रभारी डा. राम सेवक एआईएमआईएम प्रत्याशी हाजी आरिफ अली पुत्र अस्मुहम्मद निवासी मोहल्ला जलालखानी की तहरीर पर आधारित, रोहन एन्क्लेव डासना रेड क्वार्टर अनार मस्जिद के साथ, मुजफ्फर पुत्र जफर निवासी डासना, हैदर पुत्र कादिर निवासी लोहार चौराहा डासना एवं वसीफ पुत्र हाजी आरिफ अली निवासी रोहन एन्क्लेव डासना थाना मसूरी गाजियाबाद के 200-250 समर्थकों के साथ आचार संहिता का उल्लंघन करने और चुनाव में अनुचित प्रभाव पैदा करने, कोरोनावायरस संक्रमण से सार्वजनिक जीवन को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि डासना चौकी प्रभारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एआईएमआईएम प्रत्याशी हाजी आरिफ अली समेत अज्ञात समर्थकों के चार नामजद व ढाई सौ नाम व पते हैं. कोरोना संक्रमण नियम आदि का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook