गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रिड्यूस.रीयूज.रीसाइकिल.(आर आर आर) योजना में सहयोग करते हुए रोड़ पर लगाए गए कैम्प
— Sunday, 11th June 2023गाजियाबाद। आज सामाजिक संस्था उज्जवल भारत मिशन की टीम ने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रिड्यूस.रीयूज.रीसाइकिल.(आर आर आर) योजना में सहयोग करते हुए नेहरू युवा केन्द्र अम्बेडकर रोड़ पर लगाए गए कैम्प में अनुपयोगी कपड़े,किताबें,खिलौने आदि जमा किये जोकि दुरुस्त करके जरूरतमन्दों को दिए जाएंगे। इसमें नगर निगम की तरफ से संदीप चौधरी व विकाश चंदेल मौजूद रहे। संस्था के पदाधिकारियों ने निवासियों को स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने व जरूरतमन्दों की मदद के लिए इस तरह के अभियानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उज्जवल भारत मिशन संस्था इस तरह के कार्य को पिछले 4 वर्ष से करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी हमारा अनुपयोगी वस्तु किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की नेशनल जोइंट सेक्रेटरी स्नेहा सिसोदिया, प्रदेश उप प्रमुख आकाश सिसोदिया, प्रदेश सचिव वन्दना लखनपाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव नागपाल,जिला सचिव रणजीत गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष (महिला सेल)नीतू कंसल,महानगर अध्यक्ष संजना,वरिष्ठ सदस्य आकाश लखनपाल आदि सहित कई और सदस्य मौजूद रहे।