शहर में जारी है अवैध विज्ञापन हटाने का अभियान, 3 दिन में हटाए 484 होर्डिंग व किओस्क
— Tuesday, 12th December 2023विक्रमादित्य सिंह मलिक म्युनिसिपल कमिश्नर के निर्देश पर शहर में लगातार अवैध विज्ञापन हटाने की कार्यवाही जोरों से चल रही है जिसके क्रम में तीन दिन के भीतर 484 होर्डिंग व किओस्क हटाए जा चुके हैं, वसुंधरा ज़ोन, विजय नगर ज़ोन मे वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया जिसमें प्रवर्तन दल की टीम तथा पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहाl
अवैध रूप से लगे हुए यूनिपोल, किओस्क, होर्डिंग, व अन्य जिनसे शहर की सुंदरता खराब हो रही है उनको गाजियाबाद नगर निगम की टीम हटाने का कार्य कर रही है संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश के नेतृत्व में वृहद स्तर पर कार्यवाही चल रही है जिसमें जोनल प्रभारी की टीम भी मौके पर विशेष कार्यवाही कर रही है, मोहन नगर, विजय नगर, कवि नगर ज़ोन में जोरो से अभियान चलाया गया साथ ही अवैध रूप से विज्ञापन करने वालों को निगम द्वारा अवैध होर्डिंग न लगाने की चेतावनी भी दी गई हैl
जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग अभियान के दौरान निगम टीम को प्राप्त हो रहा है जो की सराहनीय है अवैध होर्डिंग तथा विज्ञापन पट को हटाने के लिए नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार सख्त अभियान चल रहा है शहर के कई प्रचार प्रसार करने वाले प्रतिष्ठान में अन्य द्वारा स्वयं ही अवैध लगे विज्ञापन पट को हटा लिया है, गाजियाबाद नगर निगम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा जिससे शहर की सुंदरता को बरकरार रखने का प्रयास चल रहा हैl