
कमिश्नरेट गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु चलाया अभियान
— Monday, 8th September 2025कमिश्नरेट गाजियाबाद महोदय एवं पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन, कमिश्नरेट गाजियाबाद महोदय के निर्देशानुसार कमिश्नरेट गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत मोहननगर तिराहे से थाना साहिबाबाद के रोड़ पर सहायक पुलिस आयुक्त, साहिबाबाद कमिश्नरेट गाजियाबाद की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा एवं अत्याधिक जाम की स्थिति सुचारू/सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा मोहननगर तिराहे से थाना साहिबाबाद तक के रोड़ को जाम मुक्त करने के उद्देश्य से सड़क पर ठेल-ढकेल लगाकर एवं दुकानों के सामने सडक पर बोर्ड एवं बैनर लगाकर अतिक्रमण कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 152 बीएनएसएस में 80 चालान व अवैध रूप से सड़कों पर खड़े किये हुए 50 वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के चालान किये गये है । साथ ही साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराकर जागरूक किया गया तथा वाहनों एवं ठेल-ढकेल को खडा करने के लिए मोहननगर तिराहे से थाना साहिबाबाद तक के रोड़ से निर्धारित दूरी चिन्हित कर सड़क पर निशान बन्दी की गयी।
यह अभियान आगामी दिनों में भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहननगर तिराहे से थाना साहिबाबाद तक के रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवाकर यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू रूप से की जा सके।