मतगणना स्थल पर 24 घंटे पहले तक कि कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही आए - जिला निर्वाचन अधिकारी।
— Wednesday, 28th April 2021गाजियाबाद मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिये समस्त प्रत्याशी, निर्वाचन/मतगणना अभिकर्ता कोविड -19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना स्थल पर अपनी 24 घण्टे पहले तक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही आयें जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी ( पं0 ) गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 के अन्तर्गत मतगणना प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, स्वतन्त्र तथा निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए समस्त उम्मीदवारो एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता एव मतगणना अभिकर्ताओ को सूचित किया जाता है कि "कोविड -19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के समस्त प्रत्याशियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एवं अपने निर्वाचन / मतगणना अभिकर्ता का गणना तिथि से पूर्व कोविड -19 की जांच करा लें। मतगणना केन्द्र पर केवल उन्ही निर्वाचन / मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा, जिनके पास कोविड -19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के समस्त उम्मीदवारो एवं उनके निर्वाचन मतगणना अभिकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि " मतगणना तिथि दिनांक 02/05/2021 को मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिये समस्त प्रत्याशी, निर्वाचन / मतगणना अभिकर्ता कोविड -19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना स्थल पर अपनी 24 घण्टे पहले तक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही आयें, इससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी । तथा बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।