सब्जियों में गोभी फिर 50 पर पहुंचा और पालक भी हुआ 40 रुपये किलो
— Tuesday, 28th December 2021जैसे-जैसे शहर के आसपास के इलाकों में हरी सब्जियों की खेती कम होती जा रही है। हरी सब्जियों के दाम एक बार फिर बाजार में दस्तक देने लगे हैं. जहां एक सप्ताह पहले तक फूलगोभी 20 से 30 रुपए किलो बिक रही थी। वही अब 40-50 के भाव पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं पत्ता गोभी और बैगन भी 40 रुपये किलो बिक रहा है.साहिबाबाद सब्जी मंडी के कारीगरों का कहना है कि इस बार खेतों में बारिश से काफी फसल बर्बाद हो गई. पिछले कुछ दिनों से आसपास के जिलों जैसे हापुड़, बुलंदशहर और बागपत आदि से नई फसल आ रही थी। नई फसल अब बाजार में कम आ रही है। इससे सब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है। सब्जी मंडी समिति के अधिकारी विकास कुमार यादव का कहना है कि सब्जियों की कीमत बाजार में स्टॉक की आवक पर निर्भर करती है. जब बाजार में सब्जियों की अधिक खेप आती है तो कीमतें कम होती हैं। यदि दस दिनों के बाद दूसरी फसल काटी जाती है, तो दरें फिर कम होंगी। वहीं एजेंट हरिशंकर का कहना है कि टमाटर और आलू की खेप भरकर आ रही है, इससे उनके दाम भी कम हैं. वहीं, जिन सब्जियों की आवक कम है उनके दाम ज्यादा हैं।