अवैध निर्माण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोज़र
— Wednesday, 7th June 2023उपाध्यक्ष महोदय, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद द्वारा निर्देश दिये गये है कि किसी भी दशा में अवैध कालोनी / अवैध निर्माण न होने पाये। उक्त आदेश के अनुपालन आज दिनांक 07.06.2023 को सिद्वार्थ विहार योजना, गाजियाबाद पर श्री सुनील यादव द्वारा पाँच मंजिला अवैध भवन का निर्माण किया गया था, जिसके भूतल पर शटर लगाकर 04 अवैध दुकानें एवं प्रथम तल पर निर्माणाधीन फ्लैट को चारों ओर से ध्वस्त करते हुए अनुपयोगी किया गया। अगली कार्यवाही में सिद्वार्थ विहार (बंधे के पास) श्री अरुण भाटी द्वारा पूर्व किये गये अवैध फ्लैट को ध्वस्त करते हुए अनुपयोगी किया गया। इसके अतिरिक्त प्रताप विहार योजना में भवन संख्या जी-43, सै0-11, प्रताप विहार पर व्यवसायिक गतिविधि हेतु तैयार किये गये भवन का शटर तुड़वाया गया। साथ ही कुछ भवनों में शमन मानचित्र जमा कराये जाने हेतु ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त निर्माणों / प्रतिष्ठानों को पूर्व में नोटिस दिया गया था, परन्तु निर्माणकर्ताओं / भू-स्वामियों द्वारा अवैध निर्माण / उपयोग को शमनित / स्वीकृत नहीं कराया गया। कार्यवाही के दौरान स्थानीय निवासियों एवं निर्माणकर्ताओं द्वारा भारी भीड़ के साथ विरोध किया गया। स्थल पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा भीड़ को कई बार खदेड़ते हुए शान्ति व्यवस्था कायम की गयी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अनेकों बार समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से जनता से बार-बार अपील की जाती है कि किसी भी प्लॉट या फ्लैट को खरीदने से पूर्व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से उसकी वैधानिक स्थिति की पूर्णतः जाँच कर लें, अन्यथा होने वाली किसी भी आर्थिक क्षति के लिए प्राधिकरण जिम्मेदार नही होगा। इस हेतु केता एवं विक्रेता दोनों समान रूप से जिम्मेदार होगें।
उक्त प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जोन प्रभारी श्रीमती गुंजा सिंह, सहायक अभियन्ता - श्री प्रबुद्ध राज सिंह, श्री ए0के0 सिंह एवं अवर अभियन्तागण - श्री गणेश चन्द जोशी, श्री मनोज वशिष्ठ, श्री अनिल कुमार सिंह एवं श्री चन्द्रमोली पाण्डेय, प्रवर्तन जोन-4 के समस्त सुपरवाईजर / मेट, पुलिस बल तथा प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा। उक्त समस्त कार्यावाही प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के नेतृत्व में सम्पन्न करायी गयी।