बुलंदशहर की विवाहिता ने मां पर लगाया बंधक बनाकर बेचने का आरोप
— Friday, 10th December 2021बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने अपनी मां पर ससुराल से धोखा से ले जाकर उसका सौदा करने का आरोप लगाया है. एसएसपी ने सिकंदराबाद कोतवाल को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सिकंदराबाद के एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने एसएसपी को बताया कि उसकी शादी 2014 में हुई थी. तब से वह अपने पति के साथ रह रही है. बीते दिनों उसकी मां उसे ससुराल से छल कर एक महीने के लिए अपने साथ ले आई थी।
आरोप है कि मां ने उसके जेवर छीन लिए और उसे बेचने का सौदा किया। विरोध करने पर उसने कमरे में बंधक की पिटाई कर दी। कुछ लोगों को घर बुलाया और दिखाकर संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि किसी तरह वह वहां से निकली और अपने पति को सूचना दी और फिर शिकायत करने आई। एसएसपी ने सिकंदराबाद कोतवाल को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.