लोनी की राजनीति में उबाल चेयरमैन पद की भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी ने भरा नामांकन पत्र

लोनी - नामांकन भरने के अंतिम दिन सोमवार को दोपहर बाद भाजपा पार्टी ने लोनी से पुष्पा देवी पर भरोसा जताते हुए पार्टी से टिकट कर। पर्चा दाखिल करने नामांकन स्थल पहुंचे ।भाजपा के जिला अध्यक्ष व सांसद कांता कर्दम बड़े पदाधिकारी,विधायक नंदकिशोर गुर्जर व उप जिला अधिकारी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया गया। आपको बता दें पुष्पा देवी का लोनी की सक्रिय राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। वह एक गृहणी हैं जूनियर हाई स्कूल तक ही शिक्षित है। स्वभाव से सरल और साधारण व्यक्तित्व की धनी है। जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया यह तो बीजेपी का आशीर्वाद है , पार्टी ने हम पर भरोसा किया है। मेरे पति सतपाल पिछले कई वर्षों से संगठन में ईमानदार कार्यकर्ता है। और भाजपा से पिछड़ा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।


अब तक पारिवारिक जिम्मेदारियां थीं। लेकिन अब पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी के कारण दिन-रात क्षेत्र की जनता के लिए मेहनत से कार्य करेंगे। नामांकन स्थल पर हौसला अफजाई करने पहुंचे विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा बीजेपी की लोनी में बसपा से दूसरे नंबर पर टक्कर हैं। और राष्ट्रीय लोकदल तो दूर-दूर तक नहीं है। हम लोनी में साफ-सुथरा प्रत्याशी चाहते थे। जिसके लिए हम पार्टी का साधुवाद करते हैं। पार्टी ने मंथन कर देर से निर्णय लिया। लेकिन साफ छवि वाले प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। हमें पार्टी पर गर्व है। । वही कुछ सभासद प्रत्याशियों को पार्टी से टिकट ना मिलने पर बहुत से भाजपा सभासद के प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक दल में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हो गए। कुछ ने तो निर्दलीय पर्चा भर दिया। वहीं बीजेपी की जड़े लोनी में कमजोर नजर आ रहीहैं। ऐसे में लोनी की जनता का समर्थन किसी अन्य पार्टी की ओर इशारा कर रहा है। फिर भी भगवा गढ़ का मानना है उन्होंने एक सरल साफ-सुथरी छवि पुष्पा देवी को चुनावी मैदान में उतारा है ।जनता से अपील की है कि जनता उन्हें जिताए ।ताकि लोनी में ट्रिपल इंजन की सरकार बने। वहां मौजूद समर्थकों ने शुभकामनाएं दी।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook