हिंदी भवन में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का किया गया आयोजन।
— Friday, 26th March 2021मिस्टर एनसीआर बने दिल्ली के मनीष कुमार.
50kg से लेकर 75kg तक बॉडी बिल्डरों ने लिया भाग .
गाजियाबाद। डॉ बी आर अंबेडकर बॉडीबिल्डिंग चैंपियन शिप 11वा सत्र बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जिसमें मिस्टर एशिया के रूप में देश के जाने माने बॉडीबिल्डर सोनू जॉन ने सेलिब्रिटी के तौर पर प्रतिभागियों को टिप्स दिए, बिल्डिंग चैंपियनशिप में मनस्वीवाणी ग्रुप के चेयरमैन संदीप सिंघल, मोनेक्स ग्रुप के चेयरमैन इमरान खान डासना की जिला जेल के सुपरिटेंडेंट आलोक कुमार सिंह सहित तमाम तरह के आला अधिकारी व गणमान्य लोगों ने चैंपियनयो को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि लोहिया नगर में स्थित हिंदी भवन में डॉक्टर बी आर अंबेडकर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 11वे सत्र का मिस्टर एनसीआर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीआर से जुड़े तमाम तरह के बॉडी बिल्डरों ने अपने शरीर का प्रदर्शन किया, पांच सदस्य जूरी द्वारा प्रतिभागियों मैं से कैटिगरी 50 किलो से लेकर 75 किलो भार तक में मिस्टर एनसीआर दिल्ली के रहने वाले मनीष कुमार चुने गए। कैटेगरी 50 किलो से 75 किलो के बीच प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को गेस्ट ने पुरस्कार स्वरूप मेडल देकर सम्मानित किया। जूरी के तौर पर सीनियर बॉडी बिल्डर रावण बौद्ध, दिल्ली के मशहूर बॉडीबिल्डर सलाउद्दीन सिद्दीकी, मुनेश कुमार, सेलिब्रिटी मिस्टर एशिया सोनू जॉन ने सभी प्रतिभागियों को अपने जौहर दिखाने पर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डॉ बी आर अंबेडकर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रावण बौद्ध, दिल्ली के वाइस प्रेसिडेंट सलाउद्दीन सिद्दीकी और जनरल सेक्रेटरी सुशील कुमार बौद्ध ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वस्थ शरीर रहने से बीमारियां तो दूर होती हैं, प्रतिभागियों को देश का नाम रोशन करने में भी मजा आता है। इसी उद्देश्य के चलते हर वर्ष फेडरेशन द्वारा बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले बॉडीबिल्डर अपने शरीर का प्रदर्शन कर अपने अंदर की हीन भावना को दूर कर देश के लिए कुछ कर गुजरने करने की ललक लेकर चैंपियनशिप में भाग लेते हैं। चैंपियनशिप कराने का मकसद युवाओं को मजबूत करना और उनके अंदर जो टैलेंट दबकर रह जाता है उसे बाहर निकालना ही मकसद है। इस दौरान मनस्वी वाणी ग्रुप के चेयरमैन संदीप सिंघल और मोनिक्स ग्रुप के चेयरमैन इमरान खान ने सभी प्रतिभागियों का और फेडरेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की चैंपियनशिप कराना अपने आप में एक चैलेंजिंग है, और मैं पैडरसन के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस तरह चैंपियनशिप करा कर एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से आए बॉडीबिल्डर को निखारने का कार्य किया है। डासना जिला जेल के सुपरिटेंडेंट आलोक कुमार सिंह ने भी कहा कि डॉ बी आर अंबेडकर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा बहुत ही सराहनीय और अच्छा कार्य किया जा रहा है । एनसीआर से अलग-अलग हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने जिस तरीके से अपने शरीर का प्रदर्शन कर देश के लिए कुछ कर गुजरने की हिम्मत का जज्बा पैदा किया गया है। वह एक शानदार कार्य है। इस दौरान मंच का संचालन डॉ बी आर अंबेडकर बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी सुशील कुमार बौद्ध और फेडरेशन के सेक्रेटरी एमजे चौधरी ने सभी मेहमानों और प्रतिभागियों एवं जूरी के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है। इस दौरान फेडरेशन के सदस्यों और दिल्ली प्रदेश के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को शानदार तरीके से संपन्न कराया गया। फेडरेशन के सदस्य द्वारा मनस्वी वाणी ग्रुप के चेयरमैन संदीप सिंघल, मोनिक्स ग्रुप के चेयरमैन इमरान खान, आप अभी तक के संपादक नोमान खान, डासना जिला जेल के सुपरिटेंडेंट आलोक कुमार सिंह सहित मेहमानों को पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर व उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।