ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पति संग लगाए ठुमके
— Sunday, 30th January 2022प्रदेश भर में लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, वहीं जबलपुर जिले की एक बीएमओ अपने पति के साथ अस्पताल में डांस कर रही है. मामला जबलपुर जिले की शाहपुरा तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पूर्व में पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें नाच-गाना भी किया जाता था. इस पार्टी में अस्पताल के स्टाफ ने शिरकत की थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जोखा खान अपने पति इमरान खान के साथ एक गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद कई बातें सामने आ रही हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्टी का आयोजन किया गया उस समय स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह खाली था और वहां कोई मरीज नहीं था. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अस्पताल में मरीज थे और ऐसी पार्टी का आयोजन अस्पताल में सबके सामने किया गया. वीडियो का 26 जनवरी का बताया जा गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद साफ कहा जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कितना संवेदनशील है. मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया या नहीं, ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र को पार्टी हब और डांस फ्लोर नहीं बनाया जा सकता.