शहर के प्रमुख 10 नालों का नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में कराया जाएगा बायोरेमेडीएशन
— Saturday, 27th February 2021माननीय पार्षदों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, समाचार पत्रों, व्यापारी वर्ग, शहर के गणमान्य व्यक्तियों तथा सम्मानित जनता के सहयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर शहर के सभी नालों की मरम्मत व सफाई का कार्य गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संपूर्ण शहर में किया जा रहा है
शहर की पांचों जोनों में सुपर जोनल प्रभारियों की देखरेख में नालों की सफाई प्रथम चरण में कराई गई माननीय महापौर आशा शर्मा जी के निर्देशानुसार हिंडन नदी में समाहित होने वाले शहर के प्रमुख 10 नालो की सफाई करा कर दूसरे चरण में नालो के पानी को शुद्ध करने के लिए बायोरेमेडीएशन का कार्य शुरू कराया जाएगा
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा आज दिनांक 26 फरवरी 2021 को गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों व टीम सहित नालों का निरीक्षण किया गया तथा बायोरेमेडीएशन का कार्य प्रारंभ करने हेतु जलकल प्रभारी श्री योगेश श्रीवास्तव नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश मुख्य निर्माण अधिकारी श्री मोइनुद्दीन की ड्यूटी लगाते हुए आदेश किया
हिंडन नदी में समाहित होने वाले नाले जिसमें मोहन नगर जोन स्थित करहेड़ा अर्थला तथा सिटी फॉरेस्ट की गेट से जाने वाले नाले का बायोरेमेडीएशन
सिटी जोन के अंतर्गत कैला भट्टा तथा नंद ग्राम के नाले का बायोरेमेडीएशन
विजयनगर के अंतर्गत सर्वोदय नगर प्रताप विहार तथा राहुल विहार तथा डासना के नाले का बायोरेमेडीएशन
वसुंधरा जोन के अंतर्गत इंदिरापुरम के नाले का बायोरेमेडीएशन कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराया जा रहा है
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बायोरेमेडीएशन योजना के अंतर्गत नालों के पानी को शुद्ध किया जाएगा साथ ही नालों से उत्पन्न होने वाली गैस को शुद्ध कर शहर को प्रदूषण मुक्त कर स्वच्छ वातावरण दिया जाएगा जिससे हिंडन नदी की स्वच्छता पर भी प्रभाव पड़ेगा
गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं में मान्य पार्षदों का विशेष योगदान व सहयोग प्राप्त हो रहा है