समाप्त हुआ भिक्कनपुर का धरना, निगम द्वारा किया जा रहा है सकारात्मक प्रयास, मुरादनगर विधायक तथा गाजियाबाद नगर आयुक्त ने की विकास संघर्ष समिति से बात
— Saturday, 19th October 2024पाइपलाइन भिक्कनपुर पर चल रहे विकास संघर्ष समिति का धरना मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा समाप्त कर दिया गया साथ ही गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराई जा रहे प्रयास को भी उपस्थित जनों के बीच साझा किया गया, मौके पर अपर नगर आयुक्त वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य अवनींद्र कुमार तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश भी उपस्थित रहे l
अवनींद्र कुमार अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कचरा निस्तारण की प्रक्रिया हेतु निविदा की कार्यवाही भी जोरों से चलाई रही है स्थान का चयन होते ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया को नया रूप दिया जायेगा इसके अलावा विकास संघर्ष समिति की मांग को भी सुना गया जिसमें उक्त क्षेत्र को धूल मुक्त करने हेतु सड़कों के निर्माण के लिए बताया गया उसको तत्काल प्रभाव से पूर्ण करने के लिए नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए, दवाई के छिड़काव हेतु निरंतर कार्य करने के लिए भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए l
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गालंद में कार्य प्रारंभ करने की योजना चल रही है इसके अलावा अन्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भी कार्यवाही पर बोल दिया जा रहा है यथाशीघ्र कचरा निस्तारण की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, मुरादनगर विधायक द्वारा गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों तथा विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारी के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए धरना समाप्त कराया गया, साथ ही तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए स्थान का चयन व अन्य प्रक्रिया को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा गयाl