किन्नर समाज की भी समस्याओं का समाधान कराएगा भारतीय सर्व समाज महासंघ
— Wednesday, 11th October 2023भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया ने कहा है कि भारतीय सर्व समाज महासंघ किन्नर समाज की समस्याओं का भी समाधान कराएगा तथा भारत की सुविख्यात कंपनियों में उनकी नोकरिया भी लगवाने में अहम भूमिका अदा करेगा ताकि वह ससम्मान समाज में अपना एक अलग स्थान बना सके श्री वालिया आज यहां सीता पूरी जनक पूरी दिल्ली में आयोजित किन्नर समाज की एक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे सभा का आयोजन इस क्षेत्र की किन्नर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाली किन्नर रुद्रा रानी जी द्वारा किया किया इस अवसर पर किन्नर समाज के लोगों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं जिसमें मुख्य रूप से आधार कार्ड बनवाने तथा निवास प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानियों से श्री वालिया को अवगत कराया गया तथा कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री वालिया का भव्य स्वागत भी किया गया ,इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर श्री जितेन्द्र गोड ,श्री मोहित बेसला ,श्री शिवा वैध सहित कई समाज सेवी उपस्थित रहे