भारतीय किसान यूनियन इंडिया के द्वारा मोदीनगर के किल्हौडा और हापुड़ के सलाई गांव में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
— Wednesday, 16th August 2023आज भारतीय किसान यूनियन इंडिया के द्वारा मोदीनगर के किल्हौडा और हापुड़ के सलाई गांव में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे सलाई, गोंदी, काठीखेड़ा, सादिकपुर, घुंघराला, सुल्तानपुर, कोटला आदि ग्रामों से सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्तिथि दर्ज कराई जिसमे डा•तालिब चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेंद्र गुर्जर, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष देववृत धामा, राष्ट्रीय महासचिव कुंवर आबिद अली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव नागर, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र नेताजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र मुदगल, राष्ट्रीय मुख्य सचिव चमन प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद विकल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहित बैसला, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजीव राणा, राष्ट्रीय सचिव सुनील गगोल, प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय चौधरी जी प्रदेश महासचिव अरुण बैसला, पश्चिम प्रदेश प्रभारी सुमित विकल, युवा पश्चिम अध्यक्ष प्रिंस पावटी, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद रवि प्रधान, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर ऋषि चौधरी, जिला अध्यक्ष मेरठ रितिन गुर्जर, जिला मुख्य महासचिव सोनू सोलाना, रामफल यादव, अनुज यादव, आजाद भाटी, जिला प्रभारी बुलंदशहर आदि नेताओं का ग्रामवासियों द्वारा नारे लगाकर ढोल एवम् फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया,
डा• तालिब चौधरी को हापुड़ के जिला अध्यक्ष गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेंद्र गुर्जर, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष देववृत धामा ने शासन और प्रशासन को चेताते हुए कहा की अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं भ्रष्टाचार के चलते गरीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों व गरीबों की सुन नहीं रहे है बिना रिश्वत के कोई काम नहीं कर रहे अधिकारियों का ये रवैया बहुत ही निराशाजनक है अब ये और नहीं चलेगा। लोगों को भरोसा दिया गया की अगर कोई किसी स्तर का भी अधिकारी किसी भी तरह का उत्पीड़न करता है रिश्वत मांगता है या काम को टालता है तो भारतीय किसान यूनियन इंडिया के पदाधिकारी से संपर्क करो तुरन्त प्रभाव से आपका काम और उस अधिकारी का इलाज किया जाएगा।
राष्ट्रीय महासचिव कुंवर आबिद अली व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा साहिब सय्यद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव नागर ने भी वर्तमान मोदी सरकार में मणिपुर में जहां राज्य सरकार भी भाजपा की ही है बहन बेटियों की नंगा परेड कराई जा रही है स्वयं वहां के मुख्यमंत्री बोल चुके है की सैंकड़ों महिलाओं को सामूहिक बलात्कार कर दिया गया, 200हत्याएं कर दी गई, 5000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए जो सरकार द्वारा सुनियोजित तरीके से दो समुदायों को लड़ाकर कराया गया वैसे ही हालत नूह में भी करने की कोशिश की गई जो जाट, गुर्जर व मुस्लिम समाज की समझदारी की वजह से कामयाब नहीं हो सकी।
भाजपा की जनविरोधी सरकार कमीशनखोरी में सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है 50% की सरकार हो गई है पूर्व की भाजपा की कर्नाटक सरकार तो 40% की ही थी, वर्तमान सरकार की संवेदनहीनता का आलम तो ये है प्रधानमंत्री मोदी बोल चुके हैं आपदा में अवसर की तलाश में वो हमेशा रहते हैं कोरोना में गंगा लाशों से भर गई जिसका फायदा उठाते हुए भाजपा ने जनता के हजारों करोड़ लूट लिए हर कंपनी को पीएम केयर फंड में पैसा देने के लिए मजबूर किया गया और इस पैसे का हिसाब नहीं, पहले से कई गुना GST कर दिया गया है, बच्चों के दूध और रोटी तक पर जीएसटी लगा दिया गया है।