महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी सास-ससुर को मिली जमानत

गाजियाबाद- अगस्त माह मे थाना नन्दग्राम क्षेत्र में एक महिला ने जहरीला परदार्थ खाकर जान दे दी थी। महिला के पिता द्वारा पति, सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर थाना नन्दग्राम मे F.I.R दर्ज कराई थी। आरोपी सास-ससुर ने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में अग्रीम जमानत याचिका डाली थी। आज 31/10/2023 की आरोपीयो के वकील उदित त्यागी द्वारा अग्रिम जमानत पर जिला जज की कोर्ट मे बहस की गई तथा न्यायालय को आरोपीयो के निर्दोष होने की बात बताई| अधिवक्ता उदित त्यागी ने बताया की दोनो आरोपी सास-ससुर की जमानत न्यायालय द्वारा स्वीकार कर ली गई है।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook