बागपत के दंत चिकित्सक नरेन्द्र कुमार कर रहे है चिकित्सा क्षेत्र को गौरवान्वित

जनपद बागपत के शीर्ष दंत चिकित्सकों में शुमार डाक्टर नरेन्द्र कुमार अच्छी चिकित्सा सेवा प्रदान करने के साथ-साथ धार्मिक और समाजसेवी कार्यो से जनपद बागपत को गौरवान्वित कर रहे है। उनको बागपत में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल माना जाता है। डा नरेन्द्र कुमार बागपत के लोगो की लगभग तीन दशकों से सेवा कर रहे हैं और तालाब के सामने स्थित अपने कृष्णा डेन्टल क्लीनिक के माध्यम से लोगों को सस्ती और बेहतरीन चिकित्सा उपलब्ध करा रहे है। डाक्टर नरेन्द्र कुमार चिकित्सा कार्य में व्यस्त होने के बाद भी विभिन्न धर्मो के बडे धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए समय निकाल ही लेते है। नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, जम्मू डोडा में भद्रवाह, बालाजी, वृन्दावन मथुरा, जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ शिखरजी गिरडीह झारखण्ड़ सहित अनेकों तीर्थो का भ्रमण कर चुके है। स्वयं के खर्च पर वह वर्ष में कई विशाल भण्डारे लगाते है, जिनमें से बागपत शहर में जेठ माह का भण्डारा और सावन माह में मोती झील घीसा संत आश्रम वृन्दावन मथुरा का विशाल भण्डारा शामिल है। सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदो की हर सम्भव मद्द करते है। डा नरेन्द्र मरणोपरान्त अपनी आंखे समाजहित में दान करने के लिए संकल्प पत्र भर चुके है और अन्य लोगों को भी नेत्रदान करने के लिए प्रेरित कर रहे है। डाक्टर नरेन्द्र कुमार के चिकित्सा, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में किये जा रहे योगदान के लिए उनको अनेकों बार पुरस्कृत और सम्मानित किया जा चुका है। डाक्टर नरेन्द्र कुमार को वर्ष 2013 में भारत सरकार के रोड़ ट्रांस्पोर्ट एण्ड हाईवे मिनिस्टर ऑस्कर फर्नांडीस की ओर से हरियाणा गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल में डाक्टर नरेन्द्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और अपनी जान की परवाह ना करते हुए दंत समस्या से जूझ रहे मरीजों का कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए ईलाज किया जो काबिले तारीफ है। वर्तमान में कोरोना के मरीजों की फिर से बढ़ती संख्या के मध्यनजर वह लोगों को जागरूक कर रहे है और कोरोना गाईड लाईन का पालन करने के लिए मरीजों और अपने सम्पर्क के लागों को शपथ दिलवा रहे है। डाक्टर नरेन्द्र अपनी समस्त उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, धर्मपत्नी, बच्चों और सहयोगियों को देते है।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook