भाजपा नेता नीरज सिंह ने भाजपा मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

गाजियाबाद। निकाय चुनाव के दूसरे चरण की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। नगर के हर गली-मोहल्ला व चौक-चौराहों पर इस समय चुनावी चर्चा का ही दौर चल रहा है। भाजपा ने
 निकाय चुनाव में नोएडा की ड्यूटी ग़ाज़ियाबाद में लगाई है। इसी के चलते सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ग़ाज़ियाबाद में चुनाव प्रचार में पूरे ज़ोर शोर से लगे हुए हैं । रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने बबजप प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर वोट मांगे। । नीरज सिंह ने वार्ड 98, वार्ड 43, वार्ड 72, इन्दिरपुरम वार्ड 100, सेक्टर 4 वसुंधरा, वार्ड 37 और  वार्ड 82 में सभी वार्ड पार्षदों और भाजपा से मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के लिये चुनाव प्रचार कर लोगो से वोटों की अपील की।जनता ने उन्हें भरोसा दिया कि वह पूर्व की भांति इस बार भी निगम में कमल खिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में यहां सिर्फ गुंडे और बदमाशों का राज था। भाजपा की सरकार आने पर उनका खात्मा हुआ है। पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त की गई। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के बाद योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम जनता को मिल रहा है और अब नगर निगम,नगर पालिका, नगर पंचायत में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से इसका सर्वांगीण विकास होगा। 
इस मौक़े पर नोएडा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री उमेश त्यागी, योगेन्द्र चौधरी, महेश अवाना, डॉ प्रसन्नजीत मैत्र, शारदा चतुर्वेदी, शिवानी शरद,  प्रमोद बहल, गोपाल गौड़, आदि लोग मौजूद रहे।  

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook