पसोंडा के अंतर्गत सामुदायिक भवन अंबेडकर चौपाल पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया गया

आज दिनांक ०२/१०/२०२३ को पीएचसी पसोंडा के अंतर्गत सामुदायिक भवन अंबेडकर चौपाल पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन माननीय पार्षद mohd अंसार जी ने किया।आयुष्मान सभा मे आयुष्मान कार्ड के महत्व और कैसे ख़ुद बनाया जाये सिखाया गया,vhnd सत्र के बारे मैं बताया गया व स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रोग्राम जैसे की pmjy,१०८,१०२ एम्बुलेंस  सेवा,टीबी मुक्त भारत,जेएसआई,टीकाकरण,संचारी रोग, व कुपोषण संबंधित जानकारी आंगनवाड़ी बहनजी को दी गई।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से पंकज राकेश जी ने ३ टी बी चैंपियन व डॉट्स प्रोवाइडर का सम्मान किया।आयुष्मान सभा मे पीएचसी पसोंडा स्टाफ से डॉ मधुलिका सिंह गर्भवती महिलाओं को एएनसी का महत्व बताया,साथ मे डॉ राजेश,पंकज फार्मासिस्ट,कपिल,पप्पू,मनोज,एएनएम सूजा मॉल,वर्षा,विजय लक्ष्मी,फ़ारूख,कुन्नी और राशन डीलर महेंद्र मौजूद रहे

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook