यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर होगी ऑटोमेटिक कार्यवाही-नगर आयुक्त

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में निविदा प्रक्रिया के क्रम में टेक्निकल बिड का कार्य पूर्ण हुआ, एफकॉन नोएडा की कंपनी, एमपी की कंपनी टेक्नोसिस, दिल्ली की कंपनी वैक्सी द्वारा टेक्निकल प्रक्रिया में भाग लिया गया जिनके द्वारा शहर के तीन प्रमुख चौराहों पर नजर रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था का लाइव डेमो दिया गया, कमेटी के सदस्यों में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, सिटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर संतोष, सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्य अभियंता निर्माण गाजियाबाद नगर निगम,विद्युत विभाग तथा पी.डब्ल्यू.डी. अधिकारी गण उपस्थित रहेl

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की योजना के लिए प्रक्रिया तेजी से चल रही है टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले तीन बिडर्स जिनके द्वारा टेक्निकल बीड में हिस्सा लिया गया, हापुर चुंगी, बुद्ध चौक वसुंधरा, सेठ मुकुंदन लाल चौराहा की रेड लाइट पर डेमो के रूप में कार्य हुआ है, जिसका लाइव समिति द्वारा देखा गया है जिसमें किस प्रकार रेड लाइट प्रोसेस तथा चालान व अन्य कार्यवाही होगी दर्शाया गया है, तीनों बिडर्स में जो बेहतर अंक प्राप्त करेगा उसको आगे बढ़ाया जाएगा जिसका निर्णय समिति द्वारा लिया जाएगा, आईटीएमएस का अंतिम स्टेज पर टेंडर प्रक्रिया हो रहा है लगभग 10 माह के भीतर समस्त कार्यवाही पूर्ण होने के बाद योजना धरातल पर फलीभूत होगी जिसमें शहर हित में बेहतर कार्य होगा जिसके लिए तेजी से कार्यवाही चल रही है l टेक्निकल प्रक्रिया के बाद निर्णय के आधार पर फाइनेंशियल बिड खोलने का कार्य 10 से 15 दिन में होगाl

यातायात नियमों का पालन करना हर वाहन चालक के लिए जरूरी है जिसके क्रम में विभागीय कार्यवाही गति पकड़ रही है नियमों का पालन करना तथा अपनी और अपने सह चालकों की जान जोखिम में ना डालते हुए वाहनों को चलाना बेहद जरूरी है जिस पर नजर बनाए रखने के लिए कार्यवाही चल रही है गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय की प्रांगण में ही इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम का कंट्रोल रूम भी तैयार हो रहा है जहां से ट्रैफिक विभाग द्वारा हर गाड़ी पर नजर बनाई जाएगी, चालान की प्रक्रिया भी ऑटोमेटिक होगीl

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook