गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा गोविंदपुरम के भूखंडो की गयी नीलामी
— Saturday, 21st September 2024उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों को नीलामी के माध्यम से विक्रय करने हेतु दिनांक 15.08.2024 से 17.09.2024 तक एच0डी0एफ0सी0 बैंक के माध्यम से आवेदन फार्म का विक्रय किया गया था। प्राप्त आवेदन फार्मों के सापेक्ष हिन्दी भवन, लोहियानगर में दिनांक 20.09.2024 को खुली नीलामी की गयी, जिसमें गोविन्दपुरम योजना के कुल 17 भूखण्डों की नीलामी की गयी थी, जिससे प्राधिकरण को कुल रु0 20.72 करोड़ की आय प्राप्त होगी। तत्पश्चात् आज दिनांक 21.09.2024 को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रांगण में इन्दिरापुरम योजना के 11 भूखण्ड, मधुबन-बापूधाम योजना के 08 भूखण्ड, प्रताप विहार योजना का 01 भूखण्ड, शास्त्रीनगर योजना का 01 भूखण्ड, यू0पी0 बॉर्डर चिकम्बरपुर के 02 भूखण्ड व वैशाली योजना के 02 भूखण्डों की नीलामी हुई, जिससे प्राधिकरण को लगभग रु0 118.36 करोड़ की आय प्राप्त होगी। इस प्रकार दो दिवसीय नीलामी में लगभग रु0 142.00 करोड़ की आय प्राधिकरण को प्राप्त होगी। नीलामी में अपर सचिव, विशेषकार्याधिकारी, सहायक अभियन्तागण, लेखाकार, वरिष्ठ लिपिक एवं व्यवसायिक की टीम के साथ-साथ प्राधिकरण पुलिस बल की उपस्थिति में सफलतापूर्वक ड्रा सम्पादित कराया गया।