गिरोहबंद अपराधी की लाखो रुपये की सम्पति डुगडुगी बजा कर की कुर्क।
— Tuesday, 16th March 2021पुलिस ने आज हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी जैसे संगीन गिरोहबंद अपराध कर अर्जित की गई लाखो रुपये की सम्पति डुगडुगी बजा कर की कुर्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार गाजियाबाद पुलिस शातिर गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई कर रही है ।
इसी क्रम में थाना लोनी पर पंजीकृत मु.अ.स.754 /20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक लोनी बाँर्डर द्वारा की जा रही है,विवेचक की रिपोर्ट के आधार पर शातिर गैंगस्टर अपराधी अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम खडखडी थाना लोनी गाजियाबाद की अपराधिक रूप से अर्जित की गई लाखो रुपए धनराशि की संपत्ति
मोहल्ला खुशाल पार्क कस्बा लोनी स्थित 02 प्लाँट कीमत करीब 30,00,000/-( तीस लाख रुपये) को नियमानुसार उ०प्र० गिरोह बंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप अधिनियम के अंतर्गत कुर्की/जब्त की गई।
अभियुक्त के 05 सम्पत्तियो को कुर्की हेतु चिन्हित किया गया था, जिनमे से 02 को आज कुर्क किया गया तथा शेष दो को अतिशीघ्र कुर्क किया जायेगा।
अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम खडखडी थाना लोनी गाजियाबाद एक शातिर अपराधी है , जिसके विरुद्द हत्या,लूट,डकैती व रंगदारी की संगीन धाराओ के अभियोग दर्ज है । अभियुक्त थाना लोनी से टाँप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर भी है ।
आज पुलिस ने डुगडुगी बजाई और अभियुक्त हरेन्द्र की अवैध क्रियाकलापों से अर्जित की गई उपरोक्त संपति को उ०प्र० गिरोहबंद एवम् असामाजिक क्रिया कलाप (निवारण)अधिनियम 1986 के तहत जब्त की गई।
गाजियाबाद पुलिस यह संदेश देना चाहती हैं कि जो अपराध करेगा उसकी जगह जेल मे होगी और उसके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति इसी प्रकार जब्त की जाएगी।
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों एवम थाना प्रभारियों को लगातार यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए है।