गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में हुआ एथलेटिक मीट का आयोजन
— Saturday, 5th August 2023गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में एथलेटिक मीट 2023 का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत जैवलिन थ्रो और शॉटपुट आदि प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का प्रारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसके अंतर्गत बच्चों ने चियर्स डांस व गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्पोर्ट्स प्रारंभ हुए, जिसमें जैवलिन थ्रो में ब्लू हाउस से वरदान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया तथा द्वितीय स्थान पर अंकित ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर वंश ने कांस्य पदक जीता। शॉट पुट प्रतियोगिता में ब्लू हाउस से देव ने स्वर्ण पदक जीता तथा ग्रीन हाउस से उत्कर्ष ने रजत पदक जीता तथा रेड हाउस से उधम ने कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर बागपत के एएसपी मनीष कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने रिबन काटकर खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया।
बाद में सभी विजेता छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल सिंह, डायरेक्टर अनिल चौहान तथा प्रधानाचार्य अमित चौहान ने एएसपी मनीष कुमार मिश्रा को फूल बुग्गा देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। मंच का संचालन नंदिनी तथा कनिष्का ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, गोविंद, आनंद, नदीम अहमद, प्रियांक, शिरीन का विशेष योगदान रहा।