16 की उम्र में अंडर-19 महिला विश्व कप में लिए 11 विकेट देखिये वो है कौन?
— Monday, 30th January 2023महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में ग्रेटर नोएडा की पार्श्ववी चोपड़ा की अहम भूमिका रही है. पार्श्ववी ने फाइनल और सेमीफाइनल समेत पिछले तीन अहम मैचों में शानदार गेंदबाजी की। विश्व कप के छह मैचों में 11 विकेट लिए। पार्शवी के खेल और भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने से परिवार बेहद खुश है। रविवार को परिवार ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाईं। वहीं, समाज के लोगों ने भी पार्शवी के परिजनों को बधाई दी। हालांकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब न मिलने से वे थोड़े निराश भी थे.
12 साल की उम्र में गेंद पकड़ने वाली पार्शवी ने 16 साल की उम्र में कमाल कर दिखाया था। वर्ल्ड कप में पहले मैच से ही अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया था। भारत को विश्व कप में वापस लाने के लिए पार्शवी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मैच में चार विकेट लिए। पार्शवी ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी।