अवैध रूप से शराब बेचने वाले वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
— Wednesday, 24th March 2021आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार, मेरठ के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के पर्यवेक्षण में आगामी पंचायत चुनाव तथा होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 24.03.2021 को आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेo-5 एवं साहिबाबाद पुलिस मय आबकारी स्टाफ द्वारा मोहन नगर क्षेत्र में दबिश के दौरान दो अभियुक्त प्रकाश पुत्र जितेंद्र, निवासी-गली न:11 रामनगर अर्थला, थाना-साहिबा बाद, जिला- गाजियाबाद एवं अमित पुत्र रामकिशन ग्राम जनता बाज़ार थाना महराजगंज जिला सिवान को अवैध रूप से बिक्री करते हुए, अभियुक्तों के कब्जे से 96 पव्वे अवैध विदेशी शराब मार्का क्रेजी रोमियो फ़ॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तो के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया l