आईसीएसई बोर्ड में अर्जुन नैन को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर किया गया सम्मानित
— Monday, 15th May 2023काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएससीई द्वारा जारी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आईसीएसई के 10वीं के रिजल्ट में बागपत की आर्यनगर कॉलोनी के निवासी अर्जुन नैन पुत्र नीरज नैन ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। अर्जुन नैन को इस उपलब्धि पर क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपत की प्रधानाचार्य सिस्टर सजिथा व शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। अर्जुन नैन ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का श्रेय अपनी माता पारूल नैन, पिता-नीरज नैन, गुरूजनों व भाई अजय नैन को दिया। कहा कि इनके सहयोग से ही परीक्षा में वह अच्छा प्रदर्शन कर पाये, कुछ कमी रह गयी जिसको वह भविष्य में और अधिक मेहनत करके पूरा करेंगे। अर्जुन नैन के घर पहुॅचने पर परिजनों ने अर्जुन को उपहार भेंट कर उसका अभिनन्दन किया और उसका मुंह मीठा कराकर अर्जुन की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया और उसकी हौसला अफजाही की। अर्जुन नैन ने परिजनों से मिले प्यार और उपहार के लिए उनका आभार व्यक्त किया और भविष्य में और भी अधिक मेहनत और लगन से पढाई करने की बात कही। इस अवसर पर ट्रू कान्सेप्ट क्लासेज के फाउंडर व मैथ्स के शिक्षक नितिन सर ने बताया कि अर्जुन ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैथ्स में 96 अंक प्राप्त किये। बताया कि अर्जुन नैन एक होनहार छात्र है। वह उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।