एसएसपी गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनहित में उठाया गया एक और कदम- समस्त चौकी इंचार्ज की बढ़ाई गई जवाबदेही

एसएसपी गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी प्रत्येक चौकी इंचार्ज को ( सी यू जी ) मोबाइल नंबर आवंटित किया गया , यह जनपद गाजियाबाद में पहली बार हुआ है । 

जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप्प के  प्रचलन में बढ़ोतरी लाने  आदि संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु डाटा पैकेज सहित सिम कार्ड आवंटित किए गए ।

इस नई व्यवस्था के बाद यदि कोई दरोगा किसी चौकी से स्थानांतरित भी होता है तो उसका चौकी का ( सी यू जी ) मोबाइल नंबर वही रहेगा और नवागत चौकी इंचार्ज को हस्तगत होगा। 

24 घंटे में उपलब्ध ( सी यू जी ) मोबाइल नंबर को आवंटित करने एवं प्रत्येक दशा में रविवार 14.2.21 तक एक्टिव करने के आदेश जारी किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त नंबरों को सार्वजनिक स्थलों जैसे चौकी थाना बस अड्डा आदि पर भी सार्वजनिक करने के आदेश दिए गए हैं ताकि आकस्मिक स्थितियों में लोग सीधे अपने चौकी इंचार्ज से संपर्क कर सकें

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook