पाकिस्तान के लाहौर में बनी महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा पर फिर हुआ हमला।

भारतीय इतिहास से जुड़े प्रतीकों को निशाना बनाने का मामला पाकिस्तान में थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लाहौर का है। लाहौर में एक बार फिर महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़ा गया है। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान संगठन से जुड़े एक शख्स पर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया गया है।

लाहौर किले के बाहर बनी इस प्रतिमा का अनावरण जून 2019 में किया गया था। तब से यह तीसरी घटना है जिसमें इस प्रतिमा को तोड़ा गया है। इससे पहले भी दो बार मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने एक शख्स मूर्ति को तोड़ता नजर आ रहा है. वह व्यक्ति मूर्ति पर हमला करते हुए नारे भी लगाता है। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान में एक राजनीतिक दल है। पार्टी का गठन 2015 में हुआ था, लेकिन पिछले साल इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook