एसएसपी गाजियाबाद द्वारा किया गया थाना नन्दग्राम का वार्षिक निरीक्षण

गाजियाबाद एस एस पी कलानिधि नैथानी के जनपद में पुलिस व्यवस्था को  और अधिक सुदृढ बनाने के  उद्देश्य से थानों के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज थाना नन्दग्राम का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।   
निरीक्षण के दौरान राजकीय संपत्ति, मालखाना, अभिलेखों की गुणवत्ता , परिसर, कर्मचारियों की बैरक की साफ सफाई आदि की चैकिंग की गई । 
जनपद में  किसी भी थाने के  वार्षिक निरीक्षण के लिए क्षेत्राधिकारी लाइन्स के नेतृत्व में एक संयुक्त वार्षिक निरीक्षण टीम का गठन किया गया है जिसमें कुल 06  टीमें बनाई गई हैं। टीम के द्वारा थाना प्रभारी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले स्टेटमेंट आदि के चैकिंग के आधार पर कार्यवाही की गई। टीम में सम्मिलित अधिकारी का सत्यापन कार्य अलग-अलग निर्धारित किया गया है । टीम द्वारा निर्धारित किए गए दायित्वों के आधार पर चैकिंग आदि की कार्यवाही पूर्ण कर चैकिंग रिपोर्ट एसएसपी महोदय के समक्ष थाने पर ही प्रस्तुत की गई।  
इसी क्रम में निरीक्षण टीम द्वारा थाने पर भूमि भवन , मरम्मत कार्य, राजकीय संपत्ति, शस्त्र- कारतूस, की स्थिति, अभिलेखों का अवलोकन व रखरखाव,  सीसीटीएनएस , नक्शे , चार्ट , तख्तियां, डाकबही,  गैंगचार्ट ,बीट बुक,  हिस्ट्रीशीटर की निगरानी,  कंप्यूटरीकृत अभिलेखों के संबंध में डाटा की अद्यावधिक स्थिति , थाने पर मौजूद  असलाह,शस्त्र आदि का निरीक्षण किया गया ।  निरीक्षण के दौरान थाना की बैरक की साफ सफाई को विशेष महत्व दिया गया।  

एसएसपी द्वारा थाना प्रभारी को थाना परिसर की भूमि संबंधी अभिलेखों के रखरखाव /राजकीय संपत्ति रजिस्टर, ई- एफआईआर की संख्या बढ़ाने,  चोरी वाहनों की ज्यादा से ज्यादा बरामदगी करने, थाने पर  माल- मशरूका  के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने , SC-ST से संबंधित मुकदमों में मुआवजा की  कार्यवाही करने , व नयी बीट स्थापित कर अधिक बीट सूचनाँए अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।   
एसएसपी द्वारा  थाना प्रभारी स्टाफ को एफआईआर में 24 घण्टे में घटना स्थल का निरीक्षण करने तथा एनसीआर का 24 घण्टे निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया । विवेचनाओं के निस्तारण के संबंधी कार्यवाही ऑनलाइन करने हेतु तथा जनसुनवाई पीङितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण थाने के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने  तथा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया!

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook