केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "मां" विषय पर ऑनलाईन गोष्ठी का आयोजन किया गया
— Friday, 20th October 2023गाजियाबाद,शुक्रवार,20 अक्टूबर 2023,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "मां" विषय पर ऑनलाईन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 582 वां वेबीनार था। कार्यक्रम का प्रसारण जूम व यूट्यूब दोनों पर हुआ।
मुख्य वक्ता साध्वी कृष्णा मुखी ने कहा कि मां ईश्वर का रूप है जो सब कष्ट सहकर भी संतान को जन्म देती है और उसका लालन पालन करती है।आज वृद्ध आश्रम खुल रहे हैं।क्यों वहां किसी की भी मां है?क्यों?यह चिन्ता की बात है।हमें बच्चो को संस्कार देने चाहिए जिससे यह नौबत न आए।उन्होनें माता जीजा बाई आदि कई उद्धारण दिए की माताओं ने संतानों का निर्माण कर देश को रत्न दिए।मां ही संतान का निर्माण कर सकती है लेकिन आज की मां के पास समय नहीं है फिर विकास कैसे होगा?
मुख्य अतिथि आर्य नेत्री चन्द्र कांता आर्या व ऊषा सूद ने भी मां के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां ही समाज निर्माण कार्य कर सकती है वह आधार स्तम्भ है।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन किया व राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
गायिका कृष्णा गांधी, आदर्श सहगल, कौशल्या अरोड़ा, सरला बजाज, जनक अरोड़ा,कुसुम भण्डारी, सीमा सोनी आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किए।