
जैन मंदिर फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार वृद्ध को मिर्गी का दौरा, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने की तत्परता से सहायता
— Friday, 2nd May 2025गाजियाबाद: आज सुबह लगभग 11 बजे एक संवेदनशील मानवीय घटना जैन मंदिर फ्लाईओवर पर देखने को मिली जब एक 65–70 वर्षीय वृद्ध, श्री अनिल गर्ग, स्कूटी चलाते समय मिर्गी का दौरा पड़ने से सड़क पर अचानक गिर पड़े। घटना स्थल पर उनकी हालत गंभीर थी और वे अचेत अवस्था में तड़प रहे थे।
ठीक उसी समय पीछे से भाजपा के मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप चौधरी अपने वाहन से गुजर रहे थे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और बिना समय गंवाए पीड़ित व्यक्ति की सहायता में जुट गए। प्राथमिक सहायता स्वरूप उन्होंने वृद्ध को पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया और तुरंत ट्रैफिक पुलिस तथा लेपर्ड पुलिस को सूचना दी।
पुलिस सहयोग से श्री चौधरी ने श्री अनिल गर्ग को अपनी गाड़ी में बैठाकर नेहरू नगर स्थित उनके निवास तक सुरक्षित पहुंचाया। वृद्ध के पास मोबाइल न होने के कारण उनके पते का पता स्कूटी की आरसी से लगाया गया, जिससे उन्हें घर पहुंचाने में लगभग डेढ़ से दो घंटे का समय लग गया।
श्री गर्ग के परिजनों—पत्नी, पुत्र वरुण गर्ग और अन्य परिजनों—ने इस संवेदनशील सेवा कार्य हेतु श्री चौधरी का धन्यवाद करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने संकल्प लिया कि आगे से श्री अनिल गर्ग को अकेले बाहर नहीं भेजा जाएगा और मोबाइल साथ रखना सुनिश्चित किया जाएगा।
श्री अनिल गर्ग अपने घर के पास एक छोटी कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं और दुकान के लिए सामान लेने निकले थे, जब यह दुर्घटना हुई। संभवतः रास्ता भूलने के कारण वे फ्लाईओवर पर चढ़ गए जहां उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा।
इस सेवा कार्य में श्री प्रदीप चौधरी के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस, लेपर्ड टीम तथा श्री सोनू भाटी की तत्परता ने यह सुनिश्चित किया कि एक जीवन समय पर सहायता पाकर सुरक्षित अपने घर पहुंच सके। यह घटना समाज में सेवा भावना और मानवीयता का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।