बागपत के अमन ने उच्च शिक्षा संस्थानों में मिशन लाइफ की सफलता को इको क्रेडिट सिस्टम पर दिया जोर
— Friday, 20th October 2023इग्नू भोपाल क्षेत्रीय केंद्र द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में अमन ने साझा किए विचार, उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रकृति अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने को इको क्रेडिट सिस्टम पर दिया जोर।
बड़ौत/बागपत। शुक्रवार को मिशन लाइफ अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के भोपाल क्षेत्रीय केंद्र द्वारा ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार में मिशन लाइफ की सफलता में उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका पर चर्चा की गई जिसमें जिले के ट्यौढी गांव निवासी अमन कुमार ने विभिन्न शिक्षाविदों के साथ अपने विचार साझा किए। वर्तमान में अमन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य विषय की शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने विश्वविद्यालयों द्वारा इको क्रेडिट सिस्टम लॉन्च करने का सुझाव दिया।
अमन कुमार ने बताया कि वेबिनार में प्रस्तुतिकरण देने के लिए इग्नू भोपाल क्षेत्रीय केंद्र द्वारा कई देशों में अध्यन्नरत विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए थे। प्राप्त आवेदनों में कुल सात लोग चयनित हुए जिसमें उनका भी चयन किया गया। वेबिनार में बोलते हुए अमन ने कहा कि जिस प्रकार उच्च शिक्षा में अध्यन्नरत विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर क्रेडिट मिलते है, इसी आधार पर उनको इको क्रेडिट सिस्टम भी दिए जा सकते है जिसके माध्यम से विद्यार्थी मिशन लाइफ से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे। साथ ही उन्होंने अपनी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली आधारित पुस्तक चूज लाइफ के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक डॉ बीनी टोमस, एसोसिएट क्षेत्रीय निदेशक डॉ स्मृति गार्गव, डॉ अंशुमन उपाध्याय आदि रहे।