मार्गो की सफाई के साथ-साथ नालों की सफाई पर निगम की गति तेज, अवैध डेरियो पर कसे शिकंजा, एम. एन. ए. ने दिए निर्देश
— Tuesday, 30th January 2024शहर के पांचो जोन में सफाई व्यवस्था के दौरान मुख्य नालों की सफाई को भी तेज किया जा रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह में मुख्य मार्गों के नालों को साफ करने के लिए निर्देश दिए हैं जिसके क्रम में कार्यवाही तेज दिखाई दे रही है, *विजयनगर जोन* के अंतर्गत राहुल विहार, विजय नगर इंडस्ट्रियल, एरिया, *कवि नगर जोन* के अंतर्गत लोहा मंडी तथा बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया, *वसुंधरा जोन* के अंतर्गत साहिबाबाद साइट 4, कड़कड़, झंडापुर, सूर्य नगर, *मोहन नगर जोन* के अंतर्गत पसोंडा, आराधना, शहीद नगर, अर्थला, *सिटी जोन* के अंतर्गत पटेल नगर, सेवा नगर, सराय नजर अली, राकेश मार्ग, केला भट्टा, नंदग्राम मे उपकरणों के माध्यम से नालों की सफाई की जा रही हैl अवैध डेरियो को भी चिन्हित कर नोटिस जारी किए जा रहे हैंl
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश द्वारा बताया गया कि माननीय महापौर सुनीता दयाल नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है जिसमें आंतरिक गलियों में नालियां तथा मुख्य मार्गों के नालों को साफ किया जा रहा है जेसीबी के माध्यम से सिल्ट को निकाला जा रहा है नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार नालों की सफाई के दौरान ही सिल्ट को उठाने के लिए भी टीम को निर्देश दिए गए हैं, गंदगी ना फैले आवश्यकता अनुसार कई स्थानों पर नालों की सिल्ट को सीधा ट्रैक्टर में ही डाला जा रहा हैl उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह व विभाग की अन्य टीम द्वारा अवैध रूप से चल रही डेरी पर नोटिस की कार्यवाही तेज कर दी गई है, पसोंडा, विजय नगर में विशेष अभियान भी चल रहा हैl
नगर आयुक्त द्वारा डेयरी संचालकों से अपील की गई है कि वह गोबर को नालियों में अथवा नालों में ना बहाये, ऐसा किए जाने पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी तथा नियम अनुसार अवैध रूप से चल रही डेरी को भी बंद किया जाएगा, स्वास्थ्य तथा संबंधित विभाग द्वारा सभी डेरी संचालकों से समन्वय कर उनको स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है तथा खुले में गोबर ना बहाने के लिए अपील की जा रही है साथ ही नोटिस भी कई डेरी को जारी किए गए हैं, एक सप्ताह में 40 डेरी को नोटिस जारी किए गए,23000 जुर्माना वसूला गयाl