भगवती इंस्टीट्यूट में हुआ अखंड भारत संकल्प दिवस
— Wednesday, 16th August 2023विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान के साथ जागरूकता निर्माण में, लीव नो स्टोन अंटर्न की पॉलिसी पर चलते हुए, इंस्टीट्यूट के वाईस चेयरमैन राकेश सिंहल जी, निदेशक प्रॉफ़ेसर डॉ अनिरुद्ध विश्वास जी की गरिमामय उपस्थिति में आज कॉलेज ऑडिटोरियम में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कॉलेज के डे स्कॉलर व हॉस्टलर विद्यार्थी, सभी प्रोफेसर्स व क्षेत्र के विशिष्ट जनों का कार्यक्रम में रहना हुआ।
इवेंट के मुख्य वक्ता श्रीमान बहादुर जी के सारगर्भित उद्बोधन से पूर्व एम॰बी॰ए॰ डिपार्टमैंट की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सोनिया त्यागी ने मंच संभाला। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राकेश सिंहल जी के आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख तपन, नगर विद्यार्थी प्रमुख शुभम, एबीवीपी के महाविद्यालय अध्यक्ष मनु व अन्य उच्च शिक्षा के वालंटियर विद्यार्थियों ने रिसेप्शन पर अखंड भारत की रंगोली सजाने आदि की व्यवस्था बनाई।