किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद राकेश टिकैत ने जाते समय कही ये बातें
— Wednesday, 15th December 202112 महीने से अधिक समय के बाद आज किसान गाजीपुर बॉर्डर से अपने घरों के लिए निकले हैं. इससे पहले यहां हवन पूजा हुई थी। इसके बाद सभी किसान आपस में मिले और सुख-दुख के मिले-जुले भावों के साथ फतेह मार्च निकाल अपने-अपने घरों को लौट गए. भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने फतेह मार्च निकालने से पहले मीडिया से बात की और पूरे साल के अनुभव के बारे में बताया. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की घर वापसी सही मायने में सम्मान की बात है. 13 महीने के कठिन संघर्ष के बाद किसानों को सम्मान मिला है। एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने समेत अन्य मुद्दों पर कमेटी बनाई गई है।
लखीमपुर की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों की एसआईटी इस घटना को पहले ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की पूर्व नियोजित साजिश बता चुकी है. लेकिन अब सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने भी इसे साबित कर दिया है. अब सरकार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त कर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फतेह मार्च एलिवेटेड रोड के बाद दुहाई और मोदीनगर मुरादनगर के बाद मेरठ होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे. इसके बाद वह 13 घंटे आराम करने के बाद हैदराबाद और अन्य जगहों की पंचायतों में शिरकत करेंगे.