एसीपी के निलंबन के बाद राष्ट्रवादी जन सत्ता दल ने की गिरफ्तारी की मांग
— Tuesday, 13th February 2024एसीपी के निलंबन के बाद राष्ट्रवादी जन सत्ता दल ने की गिरफ्तारी की मांग
-पीड़िता को न्याय मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
गाजियाबाद। राष्ट्रवादी जन सत्ता दल ने यूपीएसटीएफ के एएसपी राहुल श्रीवास्तव के सस्पेंशन के बाद तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। राहुल श्रीवास्तव पर यूपीएससी की तैयारी कर रही युवत का होटल बुलाकर योन शोषण करने का आरोप है।
इसको लेकर पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. बीपीएस त्यागी ने प्रेसकॉन्फ्रेंस में इस मसले पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी के दखल के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। फरवरी 2024 को लखनऊ पुलिस हैडक्वाटर का घेराव करने की अपील की थी। इस दौरान आरोपी ने लखनऊ हाई कोर्ट से स्थगन आदेश ले लिया था। मगर अब केस 12/02/2024 को उन्हें विभाग ने सस्पेंड कर दिया।
डॉ. त्यागी ने कहा कि हमारा दल माननीय हाई कोर्ट के ऑर्डर का सम्मान करता है । लेकिन आरोपी एएसपी की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। ताकि मामले में कोई छेड़खानी न कि जा सके। उन्होंने पीड़िता को सिक्योरिटी दी जाने,पीड़िता को लीगल सपोर्ट दी जाने, राहुल श्रीवास्तव को गिरफ़्तार करके जेल भेजने मांग की। ,
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीड़िता को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेगी।