सेना में भर्ती होके पिंकी राजभर का प्रथम आगमन पर गाँव में हुआ ज़ोरदार स्वागत
— Monday, 7th March 2022गोरखपुर विकास खण्ड पिपरौली के ग्राम दक्षिणी कोलिया की निवासी व इस क्षेत्र की पहली अकेली लड़की पिंकी राजभर आसाम रायफल में जवान के पद पर तैनात होकर अपनी ट्रेनिग समाप्त करने के बाद आज गाँव मे प्रथम आगमन पर गाँव व इस क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया सेना में जवान पिंकी राजभर के पिता केशव राजभर एक मजदूर है व इनकी माता समझावती देवी एक गृहणी है इनके बड़े पिता वृजनाथ राजभर व चाचा मधुसूदन राजभर व दो भाई दो बहन है इनकी कक्षा 8 तक की पढ़ाई भगवती जूनियर हाई स्कूल बरहुआ मे हाई स्कूल व इंटर आर्य कन्या इंटर कालेज गोरखपुर में डिप्लोमा राजकीय पालटेकनिक गोरखपुर व स्नातक केवला सुन्दर महाविद्यालय साथीपार मे हुई। इनके खुद के दिमाग मे बार बार चल रहा था की हमको सेना ज्वाईन करना है और यह लक्ष्य इन्होने हासिल कर लिया इसके लिये परिवार का सबका सहयोग मिला। इस महिला जवान की स्वागत को लेकर गाँव मे बहुत ही चर्चा का विषय बना हुवा है की मेरे गाव की पहली एकलौती बेटी सेना मे जवान के पद पर है जो इस गाँव व क्षेत्र के लड़कियो के लिये बहुत बड़ी शिख है इसको लेकर क्षेत्र के लोगों मे बहुत ही खुशियों का माहौल बना हुवा है इस मौके पर गाव के ग्राम प्रधान राजेन्दर निषाद राजू राजभर गंगाशरन निषाद मनोज कुमार निषाद कमलेश कुमार निषाद विनोद निषाद परसुराम नगीना निषाद संजीव कुमार सिन्टू निषाद अरुण कुमार मुन्ना भाई व गाँव की समस्त जनता व सभी लोगों ने हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया
संध्या यादव के साथ सहयोगी पप्पू की खास रिपोर्ट